कासगंज बिग ब्रेकिंग।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: इंदौर की सोनम के बाद अब चर्चाओं में कासगंज की सोनम,
कासगंज की सोनम से सास ने बताया अपनी जान का खतरा,
सास ऊषा देवी को जान से मारने की धमकी दे रही बहू सोनम,
पीड़ित सास ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस को दिया प्रार्थनापत्र,
दबंग सोनम बीते काफी समय से सास ऊषा देवी को कर रही प्रताड़ित,
सहावर कोतवाली क्षेत्र की नई बस्ती का मामला।
बाइट- ऊषा देवी, पीड़िता।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।