Breaking News

कासगंज-: एडीजी अंशुमान यादव ने सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का किया शुभारंभ।

एडीजी अंशुमान यादव ने सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का किया शुभारंभ।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: जनपद की पटियाली तहसील क्षेत्र के गांव चन्दपुरा के सिद्ध बाबा मंदिर में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ का अनुभूति सेवा समिति के प्रेरणास्रोत एडीजी अंशुमान यादव ने आज शनिवार को विधिवत रूप से फ़ीता काटकर शुभारंभ किया। जहां परीक्षत अमीर सिंह, गुड्डी देवी, यज्ञपति देवेंद्र सिंह व सगुरा देवी आदि ने गर्मजोशी के साथ एडीजी अंशुमान यादव का तिलक कर फूल मालाएं पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। रजनीश राजू यादव ने मुख्य अतिथि एडीजी अंशुमान यादव को राधे-राधे पटका ओढ़ाकर सम्मानित कर भगवान राधा-कृष्ण का प्रतिचित्र भेट किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि एडीजी अंशुमन यादव ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनाकर हृदय में आध्यात्मिक ,भक्ति, शांति व ज्ञान -विज्ञान का प्रचार कर जागरूक करे।जोकि जीवन- भविष्य में सफलता के लिए ज़रूरी है।

श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह में एडीजी अंशुमान यादव ने व्यास पीठ का माथा टेक आरती व पूजा कर आशीर्वाद लिया।

कथा व्यास श्री समर चैतन्य जी महाराज ने भक्तों को भाव भिवोर कर मंत्रमुग्ध किया। इस पावन मौके पर गांव चन्दपुरा के समस्त ग्रामवासियों ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: सड़क दुर्घटनाओं में सुरक्षित रहने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी, टीआई पांडेय।

सड़क दुर्घटनाओं में सुरक्षित रहने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी, टीआई पांडेय। उत्तर …

error: Content is protected !!