Breaking News

इटावा-: उपनिदेशक लघु सिंचाई ने किया ब्लॉक महेवा का दौरा।

उत्तर प्रदेश,‌ इटावा-:  महेवा लखनऊ मुख्यालय से औचक निरीक्षण को आए उपनिदेशक सांख्यिकी सेल लघु सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश अशोक कुमार ने शनिवार की दोपहर करीब बारह बजे ब्लॉक मुख्यालय महेवा पहुंचकर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ कार्यों की सातवीं संगणना (आधार वर्ष) 2023-24 एवं जल निकायों की द्वितीय संगणना कार्य के संबंध में उपनिदेशक श्री कुमार ने विभागीय अवर अभियंता चंद्रपाल सिंह, बोरिंग टेक्नीशियन शिव मंगल सिंह के साथ चर्चा की तथा प्रगति रिपोर्ट देखी। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि विभाग द्वारा होने वाले कार्य जैसे बोरिंग, तालाब, चेकडैम निर्माण आदि कार्यों का डिजिटली करण होगा वही उपनिदेशक का ब्लॉक में निरीक्षण के दौरान विभागीय लोगों ने स्थलीय कार्यों को भी दिखाया जिस पर उन्होंने संतोष जाहिर किया।

 

आनन्द पाण्डेय जिला ब्यूरो इटावा

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली-: घर के बाहर काम कर रही महिला पर पलटा डंपर, सैकड़ों क्विंटल गिट्टी के नीचे दबकर हो गई मौत।

  घर के बाहर काम कर रही महिला पर पलटा डंपर, सैकड़ों क्विंटल गिट्टी के …

error: Content is protected !!