जिला केसरी बबलू पहलवान ने अपने पिता की याद मे आयोजित किया नगला मुही मे दंगल।
उत्तर प्रदेश, एटा-: कुस्ती के क्षेत्र मे देश के विभिन्न प्रांतों मे एटा का नाम रोशन करने वाले जिला केसरी बबलू पहलवान द्वारा अपने स्वर्गीय पिता श्री फुलवारी सिंह मल्ल जी की स्मृति मे अपने पैतृक गांव नगला मुही मे विशाल कुस्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमे देश के अलग प्रदेशों से आए प्रसिद्ध पहलवानों ने अपने कुस्ती कला कौशल का प्रदर्शन किया।
दंगल मे जहां मुख्य अतिथि के रूप मे सपा जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह यादव व फिल्म अभिनेता राकेश राजपूत मौजूद रहे वहीं समाजसेवी रानू पुंढीर ( जिरसमी ) ने दंगल का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप मे बृजेश यादव एन आई एस कोच कुस्ती कासगंज एटा सपा जिला उपाध्यक्ष जसवंत सिंह शाक्य बसपा नेता बलवीर सिंह भाष्कर सपा नेता फईमुद्दीन वारसी सूरज पाल सिंह कोच सुशील अकाडेमी नजफगढ़ दिल्ली एडवोकेट मोनू यादव अंबारी सुखवीर सिंह चैतन्य अविनाश यादव उर्फ जीतू सौरव यादव विशाल अम्वारी जिला केशरी हनी यादव वीटू ठाकुर बादल चौहान चरन सिंह शाक्य चौब सिंह शाक्य बीरेन्द्र सिंह जिरसमी जैनुल आब्दीन उपस्थित रहे।
इकतालीस सौ रुपए की कुस्ती भूटिया पहलवान अलीगढ और अशोक पहलवान सैमरा के बीच बराबर रही इकहत्तर सौ रुपए की कुस्ती छलिया पहलवान सी आई एस एफ दिल्ली ने पंकज पहलवान मध्य प्रदेश को हराकर अपने नाम की इक्यासी सौ की कुस्ती अरून पहलवान मकनपुर ने अंकित पहलवान शमसाबाद को हराकर जीती ग्यारह हजार की कुस्ती बंटी पहलवान हाथरस ने नैना पहलवान अलीगढ को हराकर अपने नाम की इक्कीस हजार की कुस्ती राकेश पहलवान मध्य प्रदेश और राजेश पहलवान सैमरा के बीच बराबर छूटी इकत्तीस हजार की तीन कुस्ती हुईं जिसमें सोनू पहलवान अखाड़ा विजयपाल पहलवान बम्हैटा बिना लडा अपने नाम की और श्यामवीर पहलवान कुन्डौल आगरा ने सुमित पहलवान हरियाणा केसरी को हराकर जीती वहीं अंतिम दंगल केशरी की कुश्ती दलवीर पहलवान मध्य प्रदेश केसरी ने गौरव पहलवान सी आई एस एफ दिल्ली को हराकर अपने नाम की
इस अवसर पर दंगल के आयोजक जिला केसरी बबलू पहलवान ने सभी अतिथियों को पगडी और फूलमाला पहनाकर और गदा भेंटकर कर जोरदार स्वागत किया।
रिपोर्ट- सादिक उज जमां खान, एटा।