उत्तर प्रदेश, एटा-: आयुक्त महोदया अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्रीमती संगीता सिंह ने तहसील एटा सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग करने के उपरान्त जवाहरपुर तापीय परियोजना स्थल पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया।
मैसर्स दूसान पावर सिस्टम इण्डिया प्राइवेट लि0 द्वारा 2×660 मेगावाट जवाहरपुर तापीय परियोजना का निर्माण कार्य 14628 करोड़ की लागत से किया जा रहा है, जिसके तहत वर्तमान में वित्तीय प्रगति 13548 करोड़ एवं भौतिक प्रगति 95 प्रतिशत है। वर्तमान में परियोजना के तहत दोनों यूनिटें शुरू हो चुकी हैं। इस परियोजना का शुभारंभ दिसम्बर 2016 को किया गया था।
मण्डलायुक्त ने इस दौरान कूलिंग टावर, रिजर्व वॉयर, कोल हैंडलिंग वैगन ट्रिपलर, ट्रैक हॉपर, कन्ट्रोलरूम आदि प्रमुख स्थानों का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की। तदोपरान्त मीटिंग हॉल में अधिकारियों के साथ बैठक कर प्लांट के संचालन के संबंध में पूछताछ की।
मण्डलायुक्त को प्रजेंटेशन के माध्यम से प्लांट के संचालन, निर्माण आदि की प्रगति से अवगत कराया गया। प्लांट के 10 किलोमीटर की परिधि में सीएसआर के माध्यम से विकास कार्य, निर्माण कार्य कराए गए हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, सीडीओ डा0 नागेन्द्र नारायण मिश्र, परियोजना प्रबंधक अजय कुमार कटियार, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एसडीएम जगमोहन गुप्ता, एसई सिविल रॉबिन दण्डोतिया, एसएन भाष्कर, जीएम प्रेम धवन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- सादिक उज जमां खान, एटा ।