Breaking News

चंदौली/सैयदराजा-: गायत्री शक्तिपीठ परिवार के कथावाचक के प्रवचन से भक्तिमय हुआ नगर।

उत्तर प्रदेश, चंदौली/सैयदराजा-: गायत्री शक्तिपीठ सैयदराजा के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय प्रज्ञा पुराण कथा में शनिवार की निशा रामलीला मैदान प्रांगण में विशाल महायज्ञ व प्रज्ञा पुराण कथा में प्रवचन सुन पूरा नगर भक्तिमय हो गया।

सुबह कार्यक्रम में गायत्री परिवार के लोगों ने सर्वप्रथम हवन कुंड पूजा करते हुए रात्रि आठ बजे से प्रज्ञा पुराण कथा का प्रवचन प्रारम्भ हुआ । जिसमें कथावाचक ने बहुत ही सुंदर तरीके से लोगों को समाज की बुराईयां,मतभेद की भावना नहीं रखनी चाहिए, किसी की बुराई नहीं करना चाहिए,भगवान का भजन भक्ति भाव से करना चाहिए। नशे से दूर रहने का आव्हान किया वहीं अपने गीत संगीत के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति का रसपान करना । जिसे सुन भक्तगण झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं एक मां व बेटे का प्रसंग सुनाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया । कथा प्रवचन के दौरान नगर पंचायत चेयरमैन आभा जायसवाल प्रतिनिधि राजेश कुमार ऊर्फ बाढू जायसवाल, डा0राम जन्म मौर्या,जितेंद्र जायसवाल, प्रबंधक सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल सुशील कुमार शर्मा, अनिल मद्धेशिया,सभासद संतोष जायसवाल, अंकित जायसवाल, रणविजय सिंह, अरविंद तिवारी, बाबूलाल सिंह, भास्कर, रामदास, नंदलाल मौर्या, बब्बन सिंह, रामलाल यादव, सच्चिदानंद अग्रहरि, कमलेश सिंह,डा0 बलिराम गुप्ता,रंगनाथ आदि गायत्री परिवार के भक्तगण सम्मिलित हुए।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बरेली/बहेड़ी-: उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम।

उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम। उत्तर प्रदेश, …

error: Content is protected !!