मानव जीवन में पौधों का महत्वपूर्ण योगदान- रामप्रकाश।
उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सैयदराजा-: चंदौली रेंज अंतर्गत वन विभाग सैयदराजा के उ0प्रदेश विहार सीमा पर स्थित उच्च आदर्श बालिका इण्टर कालेज के प्रांगण में मंगलवार को वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 24 वृक्षों का रोपण किया गया । जिसके मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह प्रमुख प्रतिनिधि व विशिष्ट अतिथि प्रबंधक उच्च आदर्श बालिका इंटर कालेज, प्रधानाचार्या प्रतिमा जायसवाल, तथा नवागंतुक क्षेत्रीय वन अधिकारी राम प्रकाश मौर्य ने वन महोत्सव पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि आज के परिवेश में पेङ पौधों का रोपण कर उसे लोग संरक्षित करने का कार्य करें। क्यों कि इसी से पर्यावरण को संतुलित रखने में सहयोगी सिध्द होगा।
पौधें मानव जीवन के लिए नितांत आवश्यक है। क्यों कि इससे ही आक्सीजन सहित विभिन्न प्रकार के रोगों का ईलाज भी इनके औषधियों से होना सम्भव है। इस वन महोत्सव का मुख्य उद्देश्य है कि हर घर में लोग एक पौधारोपण कर लोग उसे संरक्षित करें। जिससे आने वाली पीढ़ी को भी शुद्ध हवा मिले और निरोग रहें। इस अवसर पर उप क्षेत्रीय वन अधिकारी छबिनाथ त्रिपाठी ,मनोज कुमार श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, पुनीत कुमार ,देव कृष्ण तिवारी, प्रभात कुमार एवं विद्यालय के शिक्षक,शिक्षिकाएं एवं छात्राएँ मौजूद रहीं।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।