आकाश की घातक गेंदबाज़ी से शारदा मोहन ने फाइनल में बनाई जगह।
उत्तर प्रदेश, चंदौली-: बी०पी०स्कूल दुल्हीपुर में आयोजित 17वें प्रोफेसर आदिल जाफरी मेमोरियल जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में शारदा मोहन की टीम ने विनर क्लब को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
विनर क्लब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 18 ओवरों में मात्र 70 रन बनाए। टीम की ओर से अंश यादव ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। शारदा मोहन की ओर से आकाश ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में मात्र 7 रन देकर 3 विकेट झटके और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए। उनके अलावा आभास और रुद्र ने भी 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए शारदा मोहन की टीम ने 13वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर 71 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम की बल्लेबाज़ी में मित्तल ने 21 रन, प्रित ने 23 नाबाद रन और निलेश ने 11 नाबाद रन बनाए। विनर क्लब की ओर से गेंदबाज़ी में आज़ाद, अंश यादव और आर्यन ने 2-2 विकेट झटके। मैच में अंपायर की भूमिका सत्यम पटेल और अर्जुन ने निभाई। स्कोरिंग अब्बास ने की, जबकि रेफरी की भूमिका में शौज़ेब हुसैन उपस्थित रहे। इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 20 जून को पूर्वांचल स्पोर्ट्स और स्ट्रॉन्ग मुगलसराय के बीच खेला जाएगा।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, चन्दौली।