Breaking News

चन्दौली-: अवैध खनन पर एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, एक जेसीबी और दस ट्रैक्टर किया जप्त।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली-: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय अलीनगर थाना क्षेत्र। अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मुगलसराय के उपजिलाधिकारी (SDM) अनुपम मिश्रा ने अलीनगर थाना क्षेत्र के बरछा गांव के पास चल रहे अवैध मिट्टी खनन पर छापा मारा। इस दौरान एक जेसीबी और 10 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया।

अचानक हुई इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान खनन में लिप्त लोग मौके से फरार हो गए। प्रशासन की इस कार्रवाई ने अवैध खनन करने वालों के बीच खलबली मचा दी है।

गौरतलब है कि बरछा गांव के पास लंबे समय से अवैध रूप से मिट्टी खनन हो रहा था। स्थानीय प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। SDM अनुपम मिश्रा ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठाएगा।

इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है, और प्रशासन की सख्ती से अवैध खनन में शामिल लोगों में डर का माहौल है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: सड़क दुर्घटनाओं में सुरक्षित रहने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी, टीआई पांडेय।

सड़क दुर्घटनाओं में सुरक्षित रहने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी, टीआई पांडेय। उत्तर …

error: Content is protected !!