Breaking News

चन्दौली/सकलडीहा-: रूट मार्च करते कोतवाल और पुलिसकर्मी।

वक्फ बोर्ड बिल को लेकर पुलिस अलर्ट, क्षेत्र में भ्रमण कर शांति की अपील।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सकलडीहा-: कोतवाली पुलिस वक्फ बोर्ड कानून को लेकर बुधवार को अलर्ट दिखी।कोतवाल हरिनारायण पटेल भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे है।शांति और सुरक्षा को लेकर संवेदनशील स्थलों का जायजा लिया।कहा पुलिस शांति और सुरक्षा को लेकर सतर्क रही।

कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि वक्फ बोर्ड कानून को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है।कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भ्रमण कर रही है।उन्होंने बताया कि जो भी कानून हाथ मे लेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार अफवाह फैलाया जाता है तो उसपर ध्यान न दे।अवांछनीय तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।इस दौरान सकलडीहा कस्बा,तेनुवट,नई बाजार,डेढावल,बथावर, चतुर्भुजपुर,बरठी सहित अन्य कस्बा और गांवो में भ्रमण कर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील किया।इस मौके पर त्रिवेणी तिवारी, देव चौबे सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश, एयरटेल की लापरवाही पर एफआईआर व निलंबन की कार्रवाई के निर्देश।  

डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश। एयरटेल की …

error: Content is protected !!