सकलडीहा में बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान,एक दर्जन लोगो के काटे कनेक्शन, राजस्व की हुई वसूली।
उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सकलडीहा-: सकलडीहा क्षेत्र में बिजलीं विभाग की ओर चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान दर्जनो उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया।वही भारी राजस्व की वसूली हुई।बिजलीं विभाग के इस अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
ताजपुर गांव में लंबे समय से उपभोक्ता बिजलीं का बिल भुगतान नही कर रहे है।इसपर बुधवार को एक्सईएन दिलीप कुमार के निर्देश पर जेई रबिन्द्र राय के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की।
इस दौरान एक दर्जन से अधिक बड़े बकाएदारों के कनेक्शन को काट दिया गया।साथ ही चेतावनी दी गई कि दोबारा कनेक्शन जोड़ने पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया जायेगा।वही जांच अभियान के दौरान कुछ उपभोक्ताओं ने बिजलीं का बिल जमा किया।बिजलीं विभाग के द्वारा जांच के दौरान गांव में हड़कंप मच गया।एसडीओ सतीश कुमार ने लोगो से अपील किया कि।बिजलीं का बिल समय से भुगतान कर दे।नही तो कनेक्शन विच्छेद कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।