Breaking News

चन्दौली-: डेयरी व्यवसायी व पत्रकार से दिनदहाड़े दो लाख की लूट, बुलेट सवार बदमाशों ने असलहे के बट से सिर पर किया बार।

डेयरी व्यवसायी व पत्रकार से दिनदहाड़े दो लाख की लूट, बुलेट सवार बदमाशों ने असलहे के बट से सिर पर किया बार।

उत्तर प्रदेश, चंदौली-: अलीनगर कस्बा में शुक्रवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने पत्रकार व डेयरी व्यवसायी अनिल कुमार पर असलहे के बट से हमला कर दो लाख रुपये लूट लिए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। बुलेट पर सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीड़ित अनिल के अनुसार वह अलीनगर में डेयरी का काम करते हैं। बैंक से 2 लाख रुपये निकालकर लौट रहे थे, तभी एक निजी हॉस्पिटल के पास पहले से रेकी कर रहे बुलेट सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। असलहे के बट से सिर पर वार कर बदमाशों ने उन्हें घायल कर दिया और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।

सूचना मिलते ही अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले से ही बैंक से अनिल की गतिविधियों पर नजर रखी थी। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: सड़क दुर्घटनाओं में सुरक्षित रहने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी, टीआई पांडेय।

सड़क दुर्घटनाओं में सुरक्षित रहने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी, टीआई पांडेय। उत्तर …

error: Content is protected !!