Breaking News

चन्दौली-: कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी में सुनसान जगह पर लुटेरों का हमला, रिकवरी एजेंट प्रतीक सिंह से डंडे के बल पर मारपीट कर की गई लूट।

कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी में सुनसान जगह पर लुटेरों का हमला।

रिकवरी एजेंट प्रतीक सिंह से डंडे के बल पर मारपीट कर की गई लूट।

एक लाख चालीस हजार नकद, लैपटॉप, मोबाइल और बाइक ले गए लुटेरे।

लूट से क्षेत्र में मची सनसनी।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली-: चंदौली जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी में बुधवार को सरेराह हुई लूट की वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना बरहनी स्वास्थ्य केंद्र के आगे एक सुनसान स्थान की है, जहां रिकवरी एजेंट प्रतीक सिंह से लुटेरों ने बाइक रोक कर डंडे के बल पर मारपीट कर एक लाख चालीस हजार रुपए, बाइक, लैपटॉप व मोबाइल की लूट को अंजाम दिया।

रिकवरी एजेंट प्रतीक सिंह, जो भदोही जनपद के निवासी हैं, वर्तमान में चंदौली में रहकर एक निजी कंपनी के लिए रिकवरी एजेंट का कार्य करते हैं। जानकारी के अनुसार, वह गांव-गांव जाकर समूहों से पैसा इकट्ठा कर रहे थे और उसी दौरान चंदौली लौटते समय तीन अज्ञात लुटेरे एक बाइक से आए और उन्हें रोक लिया। लुटेरों ने डंडे से उनकी बेरहमी से पिटाई की और उनके पास से एक लाख चालीस हजार रुपये नकद, लैपटॉप, मोबाइल फोन और उनकी बाइक लूट ली।

घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कंदवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। आए दिन हो रही इस तरह की घटनाओं से लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। फिलहाल पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है और जल्द खुलासे का दावा कर रही है।

इस संबंध में कंदवा थाना अध्यक्ष ने बताया कि चंदौली जाते समय रिकवरी एजेंट प्रतीक सिंह से बाइक सवार लुटेरों ने डंडे से मार कर नगदी,बाइक, लैपटॉप व मोबाइल लूट लिए है लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश, एयरटेल की लापरवाही पर एफआईआर व निलंबन की कार्रवाई के निर्देश।  

डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश। एयरटेल की …

error: Content is protected !!