उत्तर प्रदेश, चन्दौली/मुगलसराय-: हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री श्री रामचरित मानस संघ के तवावधान में स्थानीय नई सट्टी स्थित हनुमान मंदिर पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम शनिवार की सायं महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ सकुशल सम्पन्न हो गया। महाआरती में सैंकड़ो माताएं, बहनें व भक्तों ने हनुमान जी की आरती की और प्रसाद ग्रहण किया। हालांकि नगर के अन्य हनुमान मंदिरों में भी जन्मोत्सव पर मंदिरों को सजाकर श्रृंगार पूजन व आरती के उपरांत सुंदरकांड के पाठ सहित भजन कीर्तन का आयोजन भी हुआ।
बताते चलें कि नगर के नई सट्टी स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव के मुख्य आयोजन की शुरुआत शुक्रवार को नई हनुमान जन्मोत्सव मुख्य आयोजन धर्मध्वजा के साथ निकली पालकी यात्रा से हुआ। नईसत्ती स्थित हनुमान मंदिर पर हुआ। तत्पश्चात अखण्ड रामायण पाठ के बाद रुद्राभिषेक व सायंकाल 7 बजे से आरम्भ हुए महाआरती से कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसमें नगर की सैंकड़ो माताओं, बहनों व भक्तजनों ने सामूहिक आरती कर हनुमान जी की पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। महाआरती दृश्य इतना मनोरम था कि जैसे आकाश के तारे दीपों के रूप में हनुमान जी की बलैया ले रहे हों। प्रसाद वितरण के उपरांत भजन संध्या व प्रत्येक शनिवार होनेवाले सुंदरकांड का पाठ हुआ। इसके साथ ही जन्मोत्सव कार्यक्रम को अगले वर्ष तक के लिए विराम दे दिया गया।
इसी क्रम में चकिया तिराहा स्थित पंचमुखी हनुमान जी,बस स्टैंड स्थित वीर हनुमान जी, रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया स्थित संकटहरण हनुमान जी, धर्मशाला रोड के हनुमान जी, फायर बिग्रेड स्थित हनुमान जी सहित सैकड़ों मंदिरों में बजरंग बली का जन्म समारोह सुंदरकांड सहित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। ई अवसर पर मनोज जायसवाल, मोहन तिवारी, अशोक शुक्ला, अंशुल पांडे, विकास जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, अरुण तिवारी, मनीष, पुन्नू, बबलू, शिवकुमार, विपिन, दीपक, पंकज, प्रेमशंकर, राजकुमार, नरेंद्र सहित कई सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।