Breaking News

चंदौली-: हिस्ट्रीशीटर ने नाबालिग संग किया दुष्कर्म, न्याय के लिए सड़क पर उतरे परिजन।

उत्तर प्रदेश, चंदौली-: नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आने पर नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने पीड़िता के साथ शनिवार को बिसौरी गांव के पास हाईवे पर चक्का जाम कर दिया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी में भी जुट गई. आरोपी सदर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की देर शाम होली के दिन 9 वर्षीय बालिका के साथ गांव का ही एक व्यक्ति दुष्कर्म के बाद फरार हो गया. घटना के बाबत जानकारी शनिवार की दोपहर में परिजनों को उस समय हुई. जब पीड़िता की तबियत खराब होने पर आपबीती बतायी. इससे नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने पीड़िता के साथ बिसौरी के पास हाईवे पर चक्का जाम कर दिया. वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. इसकी जानकारी होते ही आनन-फानन में सदर क्षेत्राधिकारी राजेश राय और कोतवाल राजेश कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने चक्का जाम कर रहे लोगों को किसी तरह से समझा-बुझाकर शांत कराया इसके बाद पीड़िता के पिता की तहरीर पर कार्रवाई में जुट गई है।

इस संबंध में सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। चक्का जाम कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है. पीड़िता के पिता ने आरोपी सुबाष सोनकर के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. इसके लिए चार टीमें गठित कर दी गई है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली-: घर के बाहर काम कर रही महिला पर पलटा डंपर, सैकड़ों क्विंटल गिट्टी के नीचे दबकर हो गई मौत।

  घर के बाहर काम कर रही महिला पर पलटा डंपर, सैकड़ों क्विंटल गिट्टी के …

error: Content is protected !!