Breaking News

चन्दौली-: जीआरपी व आरपीएफ ने अंतर्राज्यीय असलहा तस्कर को किया गिरफ्तार।

जीआरपी व आरपीएफ ने अंतर्राज्यीय असलहा तस्कर को किया गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली-: चंदौली के डीडीयू/मझवार जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को रेलवे में अपराध नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एक महत्वपूर्ण व बड़ी सफलता मिली है। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सैयदराजा स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक अंतर्राज्यीय असलहा तस्कर गिरफ्तार कर लिया। तस्कर के कब्जे से अवैध असलहा बरामद हुई। फिलहाल जीआरपी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

दरसअल, उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रेलवे में अपराध नियंत्रण तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जीआरपी और आरपीएफ के जवानों द्वारा सैयदराजा स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान जवानों ने स्टेशन के पीएफ संख्या 2/3 के हावड़ा एंड पर एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। संदेह होने पर जवानों ने व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी में उक्त व्यक्ति के पास से अवैध असलहा बरामद हुआ। जिसके बाद जवानों ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

बिहार से तमंचा खरीदकर करता था सप्लाई।

गिरफ्तारी व बरामदगी के बाबत जानकारी देते हुए जीआरपी द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आमिल नवाज, निवासी बिहार है, जो कि एक अंतर्राज्यीय असलहा तस्कर है। अभियुक्त के पास से एक 12 बोर का देशी तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह बिहार प्रान्त के अनजान व्यक्ति से अवैध तमंचे खरीदता है। बाद में तमंचों को अन्य प्रान्तों मे ले जाकर महंगे दामों में बेच, लाभ कमाता है। जीआरपी द्वारा बताया गया कि अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: सड़क दुर्घटनाओं में सुरक्षित रहने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी, टीआई पांडेय।

सड़क दुर्घटनाओं में सुरक्षित रहने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी, टीआई पांडेय। उत्तर …

error: Content is protected !!