पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से लूट, चाकू-तलवार से हुआ हमला, चार घायल।
उत्तर प्रदेश, चंदौली-: नौगढ़ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू पर मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में लुटेरों ने जानलेवा हमला कर दिया। हथियारबंद हमलावरों ने उन्हें, उनके पुत्र, चालक और साथी पर हमला करते हुए गले से सोने की चेन लूट ली। घटना के बाद जबलपुर के बितौला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
घटना 18 जून की रात की है। सुड्डू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से पानी एवं नौगढ़ की पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीतू सिंह, पुत्र श्रेय सिंह, करीबी सहयोगी गुलजार खान और चालक टीपू सुल्तान के साथ धार्मिक यात्रा पर निकले थे। मैहर धाम में दर्शन-पूजन के बाद वे उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जाने के लिए जबलपुर हाईवे से जा रहे थे।
रात करीब 10:30 बजे उन्होंने जबलपुर हाईवे पर एक यात्री प्रतीक्षालय के पास गाड़ी रोकी। सुड्डू सिंह और चालक जैसे ही नीचे उतरे, पहले से घात लगाए पांच हमलावरों ने चाकू और तलवार से हमला कर दिया। लुटेरों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली। बचाव में आए चालक टीपू सुल्तान पर तलवार से वार किया गया, जिससे वह घायल हो गया।
शोर सुनकर गाड़ी में बैठी नीतू सिंह और श्रेय सिंह बाहर आए। बीचबचाव की कोशिश में श्रेय और गुलजार खान को चाकू से चोटें आई। मामले में पुलिस ने सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, चन्दौली।