बांध के नीचे कुंड में उतराया मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी।
उत्तर प्रदेश, चंदौली/चकिया-: नगर से सटे लतीफशाह इलाके में आज गुरूवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों ने बांध के नीचे कुंड में एक युवक का शव उतराया हुआ देखा। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी अतुल प्रजापति ने तत्काल मौके पर सेकेंड मोबाइल टीम भेजी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए।
शव की स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत घंटों पहले डूबने से हुई होगी। हालांकि, युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच शुरू कर दी गई है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए अन्य थानों से भी समन्वय किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, चन्दौली।