Breaking News

चंदौली/चहनियां-: चौबीस घण्टे में जलस्तर पांच फीट बढ़ा, बलुआ घाट पर बने गंगा मन्दिर में घुसा पानी।

चौबीस घण्टे में जलस्तर पांच फीट बढ़ा।

बलुआ घाट पर बने गंगा मन्दिर में घुसा पानी।

उत्तर प्रदेश, चंदौली/चहनियां-: गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है । मात्र एक दिन में करीब पांच फीट जलस्तर बढ़ा है । पांच सीढ़ियों को लांघते हुए गंगा का पानी घाट पर स्थित गंगा मन्दिर को आगोश में ले लिया है । जलस्तर बढ़ने के साथ ही गंगा के तटवर्ती किसानों व ग्रामीणों को गंगा कटान की चिन्ता सताने लगी है ।

गंगा के जलस्तर में थोड़ी थोड़ी बढ़ोतरी होने लगा है । सोमवार की रात्रि और मंगलवार के दिन में मिलाकर करीब पांच फुट जलस्तर बढ़ा है । बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा घाट पर बने सीढ़ियों को लांघते हुए गंगा का पानी मन्दिर का कुछ हिस्सा करीब दो फुट डूब गयी है । गंगा तट के किनारे बसे गांव कांवर,महुअरिया,बिसुपुर,महुआरी खास,सराय,बलुआ,डेरवा,महुअर कला,हरधन जुड़ा,बिजयी के पूरा,गणेश पूरा, टाण्डाकला,बड़गांवा,तीरगांवा, हसनपुर,नादी निधौरा आदि गांवो के किसानों व ग्रामीणों को गंगा कटान की चिन्ता सताने लगी है । पूर्व वर्षों में गंगा कटान से किसानों की उपजाऊ जमीन गंगा के फेटे में समाहित हो चुके है । जबकि चुनाव में नेता ,जनप्रतिनिधि कटान रोकने के लिए केवल वादे पर वादे करते है ।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली-: अलीनगर पुलिस व RPF ने गांजा तस्करों पर कसा शिकंजा, 5.280 किलो गांजा बरामद।

अलीनगर पुलिस व RPF ने गांजा तस्करों पर कसा शिकंजा, 5.280 किलो गांजा बरामद। उत्तर …

error: Content is protected !!