Breaking News

चन्दौली/चहनियां-: चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मियों संग बैठक करते प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रितेश कुमार।

प्रभारी चिकित्साधिकारी ने जिम्मेदार कर्मियों का वेतन रोका।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियां-: चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मियों द्वारा आईसीडीएस का सामान उपलब्ध न कराने और कार्य मे लापरवाही पर नाराज प्रभारी चिकित्साधिकारी ने इससे सम्बंधित जिम्मेदार कर्मियों का वेतन रोक दिया । इसे लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में हफकम्प मची रही ।

प्रभारी चिकित्साधिकारी चहनियां द्वारा आईसीडीएस की समीक्षा हर केंद्रों और गांवो में करने के बाद लापरवाही मिलने पर चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने सम्बंधित सभी जिम्मेदार कर्मियों के साथ बैठक कर आईसीडीएस की समीक्षा किया । जिसमें लापरवाही मिलने पर उक्त सभी के वेतन पर रोक लगा दिया है । इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों के यहां प्रेषित कर दी गयी है । इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रितेश कुमार ने बताया कि आईसीडीएस के तहत वजन मशीन,इंफेंतो मीटर और एस्टेडियो मीटर उपलब्ध न कराने पर यह कार्यवाही किया गया है । यहां स्वास्थ्य केंद्र पर अब किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्यवाही तय है ।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बरेली/बहेड़ी-: उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम।

उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम। उत्तर प्रदेश, …

error: Content is protected !!