Breaking News

चंदौली/चहनियां-: वन क्षेत्राधिकारी को दी गयी गयी भावभीनी विदाई।

वन क्षेत्राधिकारी को दी गयी गयी भावभीनी विदाई।

उत्तर प्रदेश, चंदौली/चहनियां-: चहनियां स्थित वन विभाग कार्यालय में सोमवार की शाम को विदाई समारोह का आयोजन हुआ । इसमे वन क्षेत्राधिकारी नित्यानन्द पाण्डेय के सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गयी।

चहनियां स्थित वन विभाग कार्यालय पर वन क्षेत्राधिकारी नित्यानन्द पाण्डेय 15 जुलाई 2022 को ज्वाइन किये । 30 जून 2025 सोमवार को ये यही से सेवानिवृत्त हो गये । इसी शाम को इनके सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह में भवभिनि विदाई दी गयी । उपस्थित लोगों ने माला पहनाकर,अंगवस्त्रम और अन्य उपहार देकर सम्मान के साथ विदाई किया । इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि यहां वन विभाग में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए यही से सेवानिवृत्त होकर अपने परिजनों के साथ अब जीवनयापन करने का मौका मिला है । इस अवसर पर नित्यानंद पाण्डेय ने कहा कि इस बाबा कीनाराम और पश्चिम वाहिनीं गंगा तट की धरती से काफी स्नेह मिला है । मैं इसके लिए सभी को धन्यबाद देता हूं ।

इस अवसर पर गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल,दुर्गेश पाण्डेय,पवन पाण्डेय,अभिमन्यु चौहान,वन विभाग के जितेंद्र यादव,अभिषेक यादव,फिरोज गांधी आदि उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बरेली/बहेड़ी-: उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम।

उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम। उत्तर प्रदेश, …

error: Content is protected !!