Breaking News

चन्दौली/चहनियां: मझीलेपुर में जिला पंचायत कोटे से बनी नाली और इंटरलाकिंग रोड।

करीब चार माह पूर्व बनी नाली व रास्ता हुआ ध्वस्त।

मझीलेपुर में जिला पंचायत कोटे से बनी नाली और इंटरलाकिंग रोड।

उत्तर प्रदेश, चंदौली/चहनियां-: चहनियां सेक्टर नंबर एक के मझीलेपुर में जिला पंचायत कोटे से बनी करीब 100 मीटर नाली और इंटरलाकिंग रोड अपने निर्माण के चार माह बाद ही पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है। जिला पंचायत द्वारा कराये जा रहे में लगातार भ्रस्टाचार मिल रही है ।

चहनियां सेक्टर नंबर एक में मारूफपुर नैढ़ी रोड पर बनी डेढ़ सौ मीटर नाली ध्वस्त होने की खबर के बाद सेक्टर दो में सोनहुला में बनी नाली रास्ते के ढक्कन टूटने की खबर और अब जिला पंचायत निधि से सेक्टर एक में मझीलेपुर गांव में योगेश यादव के खेत से योगेश यादव के घर तक बनी करीब सौ मीटर नाली युक्त इंटरलाकिंग रोड अपने निर्माण के करीब चार माह बाद ही ध्वस्त हो गयी है। भाजपा बलुआ मण्डल के मीडिया प्रभारी रोहित मौर्या ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि इन विकास कार्यों में कमीशन खोरी के चक्कर में घटिया किस्म के सामग्री का उपयोग करके निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसके कारण निर्माण के कुछ दिनों बाद ही ऐसे वाकये देखने को मिल रहे है। वहीं कृपाशंकर ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन का दम्भ भरने वाली भाजपा सरकार में जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा से ही है ऐसे में जिला पंचायत कोटे से बनी नालियों और सड़कों के निर्माण कार्य में ऐसी धांधली कैसे हो रही है यह सोचने वाली बात है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश, एयरटेल की लापरवाही पर एफआईआर व निलंबन की कार्रवाई के निर्देश।  

डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश। एयरटेल की …

error: Content is protected !!