डीएम ने डॉ. नदीम अशरफ़ को किया सम्मानित।
क्षय रोग की रोकथाम में सराहनीय योगदान देने के लिए किया गया सम्मानित।।
उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियां-: क्षेत्र के मानव ख़िदमत फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. नदीम अशरफ़ को क्षय रोग की रोकथाम में अतुलनीय योगदान देने के लिए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चंदौली निखिल टीकाराम फुंडे ने शनिवार को कलेक्ट्रेट चंदौली में आयोजित एक सम्मान समारोह में प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ. नदीम अशरफ़ ने बताया कि टीबी हमारे देश की एक बीमारी बीमारी है, जिसकी रोकथाम के लिए व्यक्तिगत और शासन स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। हमारी संस्था के संस्थापक डॉ. अबुल सरह पिछले 24 सालों से ऐसे मरीजों की सेवा करते आ रहे हैं। टीबी को खत्म करने के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा, तभी भारत जीतेगा और टीबी हारेगा।।।
इस अवसर पर सीएमओ चंदौली वाई के राय, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश कुमारसहित ग्राम ग्राम प्रधान आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।