एक दिन की मानदेय रोकी, कारण बताओ नोटिस जारी किया।
चहनियां ब्लॉक सभागार में बैठक करते बाल विकास परियोजना के अधिकारी और कार्यकर्ता।
उत्तर प्रदेश, चंदौली/चहनियां-: चहनिया स्थित ब्लाक मुख्यालय सभागार में शनिवार को क्षेत्र के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक किया गया। बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रशांत सिंह ने 45 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लापरवाही में एक दिन का मानदेय रोक दिया । वही एकेवाईसी में लापरवाही में पर सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है ।
बैठक में प्रशांत सिंह ने सभी कार्यकताओं से गर्भधात्री और एकेवाईसी के बारे में जानकारी ली । गर्भवती धात्री और 6 माह से 3 वर्ष के समस्त बच्चों का ई केवाईसी और फेस वेरिफिकेशन में लापरवाही मिली । वहीं बैठक में अनुपस्थित 45 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का एक दिन का मानदेय रोक दिया । साथ ही जिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 10 से कम ई केवाईसी किया है उनके विरुद्ध कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। इस दौरान निर्देशित करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रशांत सिंह ने कहा कि एकेवाईसी कार्य मे लापवाही बर्दाश्त नही किया जायेगा । हर स्तर पर 25 जून तक कार्य पूरा करे ।
बैठक में क्षेत्रीय मुख्य सेविका लालिमा पांडेय, विजया देवी आदि उपस्थित रही।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।