खण्डवारी देवी मन्दिर से घण्टा, बैट्री चोरी।
उत्तर प्रदेश, चंदौली/चहनियां-: बलुआ थाना क्षेत्र के खण्डवारी गांव में मां खण्डवारी देवी मन्दिर परिसर में बीती रात महादेव के मन्दिर से हजारो रुपये के घण्टा,पीतल का कलश और टैक्टर का बैट्री चोर चुरा ले गये । सुबह दर्शन पूजन करने गये लोगो ने पुलिस को सूचना दिया । मौके पर पीआरबी और बलुआ पुलिस ने जांच पड़ताल किया ।
चहनियां कस्बा से सटा खण्डवारी गांव सभा मे स्थित मां खण्डवारी देवी मंदिर परिसर में स्थित महादेव का मन्दिर भी है । जहाँ बीती रात चोरों ने महादेव के ऊपर बंधा घण्टा,शिवलिंग पर कलश से गिरने वाला जल पीतल का और परिसर में खड़ी धर्मदेव के ट्रैक्टर की बैट्री चोरों ने चुरा लिया । सुबह दर्शन पूजन करने गये शृद्धालुओ ने घण्टा और पीतल के सामान गायब देव प्रधानपति सतीश गुप्ता को सूचना दिया । मौके पर पहुचकर पीआरबी और बलुआ थाने को सूचना दिया जो पुलिस ने जांच पड़ताल किया ।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।