Breaking News

चन्दौली/चहनियां-: लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 11वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस का किया गया आयोजन।

लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 11वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस का किया गया आयोजन।

योग करने से मनुष्य के अंदर सकारात्मक उर्जा और सद् विचार का दीप प्रज्ज्वलित होता है– धनंजय सिंह 

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनिया-: क्षेत्र स्थित लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामगढ़ में शनिवार को ग्यारहवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। दिवस की शुरुआत संस्थापक/प्रबंधक धनंजय सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार व दीप प्रज्जवलित कर किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कॉलेज के शिक्षकों के लिए एक घंटे का योग का अभ्यास सत्र आयोजित किया। मौके पर प्रशिक्षक त्रिभुवन सिंह ने प्रबंधक,प्राचार्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से योगाभ्यास करवाया। जिसमें गांव के संभ्रांत नागरिक और एनएसएस के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने भी इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

प्रबंधक धनंजय सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा ”योग एक ऐसी क्रिया है, जो व्यक्ति द्वारा स्वयं की जाती है। यह न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से बल्कि चारित्रिक रूप से भी व्यक्ति का विकास करती है। यह वैदिक काल से जारी है और इस आधुनिक तकनीकी युग में भी काफी उपयोगी और प्रभावी साबित हुआ। प्रतिदिन योग करने से शरीर निरोगी होने के साथ साथ मनुष्य के अंदर सकारात्मक उर्जा और सद् विचार के द्वीप प्रज्वलित होते हैं। योग प्रशिक्षक ने सभी को बैठे और खड़े स्थिति में कई योगिक आसन कराए जैसे सूर्य नमस्कार ,कपालभाती,अनुलोम,विलोम,भ्रामरी,नौकासन इत्यादि योगाभ्यास किया। सत्र के अंत में सभी ने निश्चित रूप से खुद को तनाव मुक्त महसूस किया। योग ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अतिरिक्त स्वयं सेविकाओं ने साइकिल यात्रा एवं पोस्टर प्रतियोगिता में भी भाग लिया। इस पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रिया विश्वकर्मा तथा द्वितीय स्थान पर आकांक्षा शर्मा तथा तृतीय स्थान पर ज्योति प्रजापति रही। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक के द्वारा सभी को उपहार भी प्रदान किया गया।

इस मौके पर मुख्य रूप से अवधेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह,रामजी सिंह,सुभाष सिंह,विनोद कुशवाहा,सर्वेश शर्मा,मुकेश साहनी,विपिन राय,गोपाल,नीलम प्रजापति,रफत जहां इत्यादि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बरेली/बहेड़ी-: उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम।

उत्तराखंड में मिला बहेड़ी के लापता युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम। उत्तर प्रदेश, …

error: Content is protected !!