Breaking News

चन्दौली-: सेक्टर 01 में अनुज प्रताप सिंह (समाजसेवी) की दावेदारी को मिल रहा भरपूर समर्थन।

सेक्टर 01 में अनुज प्रताप सिंह (समाजसेवी) की दावेदारी को मिल रहा भरपूर समर्थन।

उत्तर प्रदेश, चंदौली-: जनपद अन्तर्गत सदर ब्लॉक सेक्टर नंबर 01मे आगामी जिला पंचायत सदस्य निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मिया तेज हो गई है क्षेत्र से अनुज प्रताप सिंह की दावेदारी पर समीपवर्ती राजनीतिक गलियारों में लगातर चर्चा हो रही है जनता के बीच सक्रियता बिना भेदभाव के सेवा और हर वर्ग के लोगों से उनका जुड़ाव उन्हें अन्य प्रभावित प्रत्यशियों से अलग पहचान देना रहा है जरूरत मंद लोगो की मदद करना ,समाज इनका बडा योगदान है क्षेत्र की समस्याओं को सामाधन कराना पहली प्राथमिकता होगी इस क्षेत्र के लोगो से अधिक समय से सामाजिक और जनसेवा से जुड़े अनुज प्रताप सिंह को युवाओ से लेकर बुजुर्गो तक का समर्थन मिल रहा है क्षेत्रीय लोगों का कहना है की शिक्षा स्वास्थ्य साफ -सफाई सड़क और सामाजिक न्याय जैसे अहम मुद्दो पर उन्होंने लगातर कार्य किया है वाही राजनीतिक गलियारों मै गर्माहट में बीच स्थानीय नागरिको का स्पष्ट रूप से मनाना है की अनुज भैया ने कभी भी जाति धर्म व वर्ग के आधार पर भेदभाव नहीं किया अमीर गरीब सभी के समान व्यवहार करने के उनकी छवि सेक्टर नंबर 01 मजबूत हुई है उनका यह अभी कहना है की वे लोगों को सुख दुख में हर समय साथ खड़े होते हैं जबकी अन्य नेता सिर्फ चुनाव के समय में ही दिखाई देते हैं राजनीतिक गलियारों में अनुज प्रताप सिंह की सक्रियता और भाजपा से उनका सामन्वय सामंजस्य समनजस तथा पदाधिकारियों के साथ तालमेल स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है जिस तरह से विभिन्न तबको से समर्थन मिल रहा है उससे राजनीतिक विशेषज्ञ का मानना है कि इस बार वे बड़ी जीत दर्ज कर सकते हैं।

राजन सिंह संवाददाता चंदौली

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश, एयरटेल की लापरवाही पर एफआईआर व निलंबन की कार्रवाई के निर्देश।  

डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश। एयरटेल की …

error: Content is protected !!