अकीदत के साथ मुहर्रम खेलों का प्रदर्शन के उपरांत ताजिया करबला में हुई दफन।
उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सैयदराजा-: आदर्श नगर पंचायत सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम की दसवीं तारीख रविवार को दर्जनों ताजिया उठाए गए । ताजिया के साथ खलीफा के शागिर्द आगे-आगे गतका, बाना,पाटा, बनेठी से कला का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे। जुलूस विभिन्न वार्डो से होता हुआ वार्ड नं0 3 हसरत मोहानी नगर में पहुंचकर बनाए गए ताजिए के मिलन के उपरांत मोहल्ला बड़ा चौक पहुंचे ।जहां पांचों अखाड़ों के शागिर्दो ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। जहां आफाक खलीफा और डा0 मसीलहुद्दीन वारसी, खलीफा के शागिर्दो का खेल का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा।
मोहल्ला बड़ा चौक में खेल का प्रदर्शन देखने के लिए भारी संख्या में मुस्लिम बंधुओं सहित बच्चे, महिलाओं की भीड़ उमङी जिससे मेले का रूप धारण कर लिया । इसके बाद जुलूस के रूप में सभी ताजिए रविवार की देर रात कर्बला पहुंचकर ताजिए के फूल को दफन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए कारी शमशाद खान् ने कहा कि आशूरा का दिन मोहर्रम का सबसे खास दिन होता है। इसी दिन पैगंबर साहब के नवासे इमाम हुसैन कर्बला में शहीद हुए थे। अल्लाह की राह में जो लोग कर्बला की सर जमीन पर यजीद से जंग के दौरान अल्लाह की राह में जो लोग शहीद हो गए ।वह मरे नहीं हैं बल्कि जिंदा हैं। सुरक्षा व्यवस्था के दौरान प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वर प्रसाद पाण्डेय हमराहियों समेत काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किया गया था।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश कुमार उर्फ बाढू जायसवाल ,शेख हमीद,पूर्व सभासद मु0ताज अंसारी,सगीर अहमद सिद्दीकी,नसीम अंसारी,वाइस चेयरमैन अब्दुल कलाम,मकबूल आलम,गुलाम गौश सिद्दीकी,नथुनी राईन,मु0अली,परवेज आलम सिद्दीकी सहित काफी संख्या में मुस्लिम बंधुओं सहित हिन्दू भाई भी शरीक रहे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।