भीम बाबा मंदिर प्रांगण से निकली भगवान जगनाथ की भव्य शोभायात्रा।
उत्तर प्रदेश, चंदौली-: सैयदराजा के भीम बाबा मंदिर शिवानगर सैयदराजा से शुक्रवार को प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। मंदिर प्रांगण से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु रथ यात्रा में शामिल हुए एवं जय जगनाथ जी के भगवत नाम उच्चारण करते शंखनाद कीर्तन भजन करते भ्रमण किया।
रथयात्रा मुख्य बाजार से होते हुए उत्तरी बाजार कामाख्या मंदिर पौहारी बाबा की कुटी, भतीजा रोड, जमानिया मोड़ स्टेशन रोड मुख्य तिराहा सहित पूरी नगर में भ्रमण के उपरांत अति प्राचीन भीम बाबा मंदिर पहुंच कर समाप्त हुआ। रथ यात्रा जिस रास्ते से गुजर जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पूजा दर्शन किया वहीं पूरा नगर जयकारों से गुंजायमान हो रहा। यह रथ यात्रा हिंदू धर्म में विशेष स्थान रखता है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर विशाल रथ यात्रा निकाली जाती है। फिर आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष 10वीं तिथि पर इसका समापन होता है। इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र संग साल में एक बार भ्रमण कर मौसी के घर जाते है। इस पवित्र रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ अपने बहन और भाई संग पूरे नगर का भ्रमण करते हैं।
भंडारे में शामिल हुए लोग
रथ यात्रा के समापन के बाद सांयकाल आरती पूजन भजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन भीम बाबा मंदिर प्रांगण में किया गया जिसमें पूड़ी सब्जी ,बुनिया हलवा, घुघरी जलेबी, खिचड़ी का वितरण हज़ारों भक्तगण के बीच पंक्तिबद्ध कतार लगाकर किया गया। जिसमे हजारों श्रद्धालु श्रद्धा भाव से शामिल हुए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, राजेश कुमार जायसवाल चेयरमैन प्रतिनिधि,बच्चा बाबू अग्रहरि,नरेंद्र चौरसिया,गणेश मद्धेशिया,अमीय कुमार पाण्डेय,अनिल अग्रहरि,परमेश्वर मोदनवाल,संजय कुमार कश्यप,अनिल गुप्ता, डॉ रामआशीष कुशवाहा,अविनाश कश्यप, आनंद प्रकाश पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष विपिन, संतोष सिंह, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।