घर के बाहर काम कर रही महिला पर पलटा डंपर, सैकड़ों क्विंटल गिट्टी के नीचे दबकर हो गई मौत।
उत्तर प्रदेश, चंदौली-: कंदवा थाना क्षेत्र के कोदई गांव में रविवार की सुबह हृदयविदारक हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। 52 वर्षीय तेतरी देवी पत्नी राजकुमार बिंद अपने घर के बाहर सड़क किनारे काम कर रही थीं, तभी गिट्टी लदा एक अनियंत्रित डंपर अचानक उनके ऊपर पलट गया। देखते ही देखते महिला सैकड़ों टन गिट्टी के नीचे दब गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और घंटों मशक्कत के बाद गिट्टी हटाकर महिला के शव को बाहर निकाला गया।
घटना की सूचना पर कंदवा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। वाहन को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतका के परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।