शहर में निकला मोहर्रम का जुलूस, पहुंचा किला बाकरगंज कर्बला।
उत्तर प्रदेश, बरेली-: शहर में मोहर्रम के अवसर पर अकीदतमंदों द्वारा भारी संख्या में जुलूस निकाला गया। विभिन्न इलाकों से उठे जुलूसों का समापन किला क्षेत्र स्थित बाकरगंज कर्बला पर हुआ।
ख़ास तौर पर खानकाहे नियाजिया से निकला मोहर्रम का जुलूस परंपरागत तरीके से गगनभेदी नारों और मातमी धुनों के बीच रवाना हुआ, जिसमें सैकड़ों अकीदतमंद शामिल रहे। जुलूस के मार्ग में जगह-जगह सबीलें लगाई गई थीं और लोगों ने शरबत, पानी व चाय वितरण कर सेवा भाव दिखाया।
पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए थे। ड्रोन कैमरों और CCTV की मदद से निगरानी रखी गई, वहीं पुलिस बल जुलूस के साथ-साथ मुस्तैद रहा।
समाज के विभिन्न वर्गों ने आपसी सौहार्द और भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए शांति और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया गया।
रिपोर्ट- मोहम्मद वसीम, संवाददाता, बरेली।