Breaking News

बरेली-: डबल मर्डर से मची सनसनी, बेटे ने इको कार से कुचलकर पिता और सौतेले भाई की कर दी हत्या।

डबल मर्डर से मची सनसनी, बेटे ने इको कार से कुचलकर पिता और सौतेले भाई की कर दी हत्या।

उत्तर प्रदेश, बरेली-: बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव ढकनी रजपुरी में मंगलवार सुबह डबल मर्डर की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। जमीन के विवाद में सिरफिरे युवक ने इको कार से अपने ही पिता और सौतेले भाई को बेरहमी से कुचलकर मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान हाजी नन्हे और उनके बेटे मिसरयार के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार आरोपी मकसूद, जो हाजी नन्हे की दूसरी पत्नी का बेटा है, परिवार में डेढ़ बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह गुस्से में आए मकसूद ने इको कार से अब्बा और सौतेले भाई को रौंद डाला, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही फरीदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी मकसूद की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। हत्या की यह दिल दहला देने वाली घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

मृतक का फाइल फोटो

बाइट – संदीप सिंह क्षेत्राधिकारी फरीदपुर।

 

रिपोर्ट- मोहम्मद वसीम, संवाददाता, बरेली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली-: अलीनगर पुलिस व RPF ने गांजा तस्करों पर कसा शिकंजा, 5.280 किलो गांजा बरामद।

अलीनगर पुलिस व RPF ने गांजा तस्करों पर कसा शिकंजा, 5.280 किलो गांजा बरामद। उत्तर …

error: Content is protected !!