Breaking News

बरेली/बहेड़ी-: बहेड़ी में अकीदत के साथ मनाये गये मोहर्रम, इस दौरान पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद।

 

बहेड़ी में अकीदत के साथ मनाये गये मोहर्रम, इस दौरान पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद।

पूर्व चेयरमैन पति विधानसभा प्रत्याशी नसीम अहमद ने सबील लगा कर लोगो फल और कोल्ड ड्रिंक और जूस की बोतल बांटी।

उत्तर प्रदेश, बरेली/बहेड़ी-: बहेड़ी में मोहर्रम के मौके पर नगर में ताजिये निकाले गए इस दौरान ताजियेदार या हसन या हुसैन के नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान पूर्व चारमैन पति विधानसभा प्रत्याशी नसीम अहमद और स्थानीय लोगो की ओर से बाहर से आने वाले लोगो के लिए लंगर व सबील का भी इंतेज़ाम किया गया।लोगो ने मोहर्रम के दिन अपने अपने घरों में फातिहा खानी का इंतज़ाम किया और मौला इमाम हसन और इमाम हुसैन को याद किया।

मोहर्रम पर नगर में निकाले गए ताज़िए।

बहेड़ी मे मोहर्रम के मौके पर नगर में ताजिए निकाले गए। इस दौरान ताजियेदार या हुसैन या हुसैन के नारे लगाते हुए चल रहे थे। लोगों ने अपने-अपने घरो में फातिहा ख्वानी कराकर इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। मोहर्रम के मौके पर नगर के नैनीताल रोड पर नगर के ताजियों सहित आसपास के गांवों के ताजिए भी निकाले गए। मोहर्रम पर ताजियों को देखने के लिए नैनीताल रोड पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जगह जगह लोगो के लिए लंगर और सबील का भी इंतजाम किया गया।

इस दौरान नगर में जगह-जगह सबील भी लगाई गईं।

वही हर बार की तरह इस बार भी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व निवर्तमान न. प. अध्यक्ष पति नसीम अहमद ने ताजीये देखने आए लोगो को गर्मी से राहत दिलाने के लिए सबील लगाकर फल, कोल्ड ड्रिंक और जूस की बोतले बांटी जिसको पीकर लोगो ने अपनी प्यास बुझाई और नसीम अहमद दो दुआओं से नवाज़ा। नगर में जगह जगह स्थानीय लोगो ने लंगर भी तकसीम किया।

मोहर्रम पर लोगों ने अपने अपने घरों पर फातिहा ख्वानी कराकर इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। इस दौरान नैनीताल रोड पर मेला भी लगाया गया। नगर में मीना बाज़ार इमामबाड़ा , अब्दुल्ला चौधरी वाला ताज़िये सहित देहात के भी ताज़िये जुलूस में शामिल हुए ।

सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा।

मोहर्रम में भरी भीड़ होने के कारण खुराफाती किसी प्रकार की खुराफात करने में कामयाब न हो और किसी प्रकार की कोई विवाद की इस्तिथि उत्पन हो इसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा इस मौके पर एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव, सीओ अरुण कुमार थाना प्रभारी संजय तोमर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे पूरे जुलूस के दौरान है गतिविधि पर निगरानी रखी। मोहर्रम के जूलूस के समापन पर सभी ताजियों की कमेटी के सदस्यों ने शांति पूर्ण रूप से ताजियों का जुलूस संपन करने के बाद पुलिस प्रशासन की सक्रियता और सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया।

रिपोर्ट- मोहम्मद वसीम, संवाददाता, बरेली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: देश के आर्थिक विकास में राम मंदिर पर्यटकों का विशेष योगदान-अनुराग।

देश के आर्थिक विकास में राम मंदिर पर्यटकों का विशेष योगदान-अनुराग। उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: एस० …

error: Content is protected !!