Breaking News

बलरामपुर-: मंत्री जल शक्ति विभाग स्वतंत्र देव सिंह ने किया विकासखंड श्री दत्त गंज के ग्राम चंदापुर में काटन रोधी कार्य का निरीक्षण किया।

मंत्री जल शक्ति विभाग स्वतंत्र देव सिंह ने किया विकासखंड श्री दत्त गंज के ग्राम चंदापुर में काटन रोधी कार्य का निरीक्षण किया।

मंत्री जल शक्ति विभाग ने समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से सभी फ्लड फाइटिंग एवं कटान रोधी कार्य को पूर्ण किए जाने का दिया निर्देश।

उत्तर प्रदेश, बलरामपुर-: मंत्री जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास , लघु सिंचाई , नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) स्वतंत्र देव सिंह के द्वारा जनपद के एकदिवसीय भ्रमण के दौरान यूपीटी में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इसके उपरांत मंत्री जी ने विकासखंड श्रीदत्तगंज में राप्ती नदी के दाएं तट पर ग्राम चंदापुर में में काटन रोधी कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने विस्तारपूर्वक परक्यूपाइन एवं बोल्डर कार्य का जायजा लिया।

उन्होंने साइट पर श्रमिकों की संख्या बढ़ाए जाने एवं सभी कार्य बारिश से पूर्व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।

इस दौरान विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल , विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा, डीएम पवन अग्रवाल , जिलाध्यक्ष रवि मिश्र , पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह ‘ शैलू सिंह’, अध्यक्ष नगर पालिका उतरौला, सिंचाई एवं बाढ़ खंड के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Byte – स्वतंत्र देव सिंह जल शक्ति मंत्री।

 

रिपोर्ट- गुलाम नबी कुरैशी, जिला संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, बलरामपुर।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश, एयरटेल की लापरवाही पर एफआईआर व निलंबन की कार्रवाई के निर्देश।  

डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश। एयरटेल की …

error: Content is protected !!