राप्ती नदी में डूबने की आशंका, युवती लापता, SDRF कर रही तलाश।
उत्तर प्रदेश, बलरामपुर-: श्रीदत्तगंज (बलरामपुर)। थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम मझारी वांछिल में बृहस्पतिवार शाम एक 19 वर्षीय युवती लापता हो गई। राप्ती नदी किनारे चप्पल मिलने के बाद नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम लगातार तलाश में जुटी है, लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं मिल सका था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंजनी (19) पुत्री नानमून मौर्य बृहस्पतिवार की शाम अचानक लापता हो गई। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने गांव में खोजबीन शुरू की, लेकिन जब कोई पता नहीं चला तो ग्रामीणों को सूचित किया गया। ग्रामीणों ने मिलकर खोजबीन की, इस दौरान राप्ती नदी किनारे युवती की चप्पल मिलने से नदी में डूबने की आशंका और गहरी हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। समाचार लिखे जाने तक युवती का कोई पता नहीं चल सका था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर मौजूद है और SDRF की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
रिपोर्ट- गुलाम नबी कुरैशी, संवाददाता, बलरामपुर।