उझानी के नया बाजार शॉपिंग सेंटर में फुटपाथ पर सामान बेच रहे दुकानदार को दरोगा ने थप्पड़ मारा, वीडियो हुआ वायरल।
उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी-: उझानी क्षेत्र के नया बाजार शॉपिंग सेंटर में फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए उझानी कोतवाली के दरोगा शिव कुमार व कांस्टेबल निशांत पहुंचे थे। जहां फुटपाथ पर सामान बेच रहे गरीब दुकानदार से दरोगा बदतमीजी करने लगा और साथ ही दरोगा ने गरीब दुकानदार को थप्पड़ मार दिया। जिससे दुकानदारों में आक्रोश फैल गया। वहीं शनिवार 1 बजे दुकानदार को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब देखना यह है गरीब दुकानदार को थप्पड़ मारने वाले दरोगा पर आलाधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।
वायरल वीडियो।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।