Breaking News

बदायूं/सहसवान-: शाहीन एकेडमी, सहसवान में स्कॉलरशिप परीक्षा का सफल आयोजन।

शाहीन एकेडमी, सहसवान में स्कॉलरशिप परीक्षा का सफल आयोजन।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: आज अल हफीज़ एजुकेशनल एकेडमी, सहसवान में शाहीन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा आयोजित शाहीन स्कॉलरशिप परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह परीक्षा विशेष रूप से NEET की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर पहला कदम बढ़ाया।

अल हफीज़ एजुकेशनल एकेडमी के चेयरमैन कलीमुल हफीज़ ने कहा:

“सहसवान जैसे कस्बे में अब छात्रों को मेडिकल कोर्स (एम.बी.बी.एस.) जैसे बड़े लक्ष्य के लिए दूर जाने की ज़रूरत नहीं है। शाहीन ग्रुप के सहयोग से अब यहीं पर उत्कृष्ट तैयारी की सुविधा उपलब्ध होगी।”

शाहीन एकेडमी, सहसवान की प्रमुख विशेषताएं:

• कक्षा 9-10 के लिए NEET/JEE फाउंडेशन कोर्स

• कक्षा 11-12 के लिए NEET इंटीग्रेटेड कोर्स

• 12वीं पास छात्रों के लिए NEET रिपीटर्स बैच

• पहले 50 एडमिशन पर 50% फीस में छूट

• मेरिट के आधार पर 100% स्कॉलरशिप

• छात्रों एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल की सुविधा

• अनुभवी शिक्षक, सेपरेट क्लासेस और टॉप लेवल गाइडेंस उपलब्ध

छात्रों ने परीक्षा में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अभिभावकों ने संस्था के इस प्रयास की सराहना की। उनका कहना था कि अब स्थानीय छात्र अपने ही शहर में रहकर मेडिकल की श्रेष्ठ तैयारी कर सकेंगे।

शाहीन एकेडमी प्रबंधन ने बताया कि छात्रों और छात्राओं को जल्द ही ब्रिज कोर्स कराया जाएगा और इसके बाद 1 जुलाई 2025 से रेगुलर बैच प्रारंभ हो जाएंगे।

सभी इच्छुक छात्रों से अनुरोध है कि बिना समय गंवाए एडमिशन लें और अपने लक्ष्य की तैयारी शुरू करें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 📞 8393871102, 📞 9997060339

 

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश, एयरटेल की लापरवाही पर एफआईआर व निलंबन की कार्रवाई के निर्देश।  

डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश। एयरटेल की …

error: Content is protected !!