Breaking News

बदायूं/सहसवान-: अल-हफ़ीज़ एजुकेशनल अकैडमी में मल्टीपर्पज़ हॉल का उद्घाटन एवं “स्कूली शिक्षा और NEET तैयारी का एकीकरण” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन।

अल-हफ़ीज़ एजुकेशनल अकैडमी में मल्टीपर्पज़ हॉल का उद्घाटन एवं “स्कूली शिक्षा और NEET तैयारी का एकीकरण” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: आज अल-हफ़ीज़ एजुकेशनल अकैडमी, सहसवान में एक महत्वपूर्ण शैक्षिक उपलब्धि के रूप में नवनिर्मित मल्टीपर्पज़ हॉल का उद्घाटन अकैडमी के चेयरमैन कलीमुल हफ़ीज़ साहब के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

इस शुभ अवसर पर “स्कूली शिक्षा और NEET की तैयारी का एकीकरण” विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी को कलीमुल हफ़ीज़ और शिक्षाविद् जनाब नैयर ज़ैदी ने संबोधित किया। दोनों वक्ताओं ने इस बात पर ज़ोर दिया कि अब समय की आवश्यकता है कि बोर्ड परीक्षा की पढ़ाई और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को एक साथ, समन्वित तरीके से कराया जाए।

कार्यक्रम के दौरान “शाहीन अकैडमी, सहसवान” के विशेष मॉडल की विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें शामिल हैं:-

• स्कूली शिक्षा के साथ-साथ NEET की समर्पित तैयारी।

• लड़कियों और लड़कों के लिए अलग-अलग हॉस्टल की सुविधा, जिसमें सुरक्षित और अनुशासित वातावरण प्रदान किया जा रहा है।

• बदायूं से बाहर के प्रतिष्ठित शिक्षक, जो उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।

• पहले 50 एडमिशन पर 50% छूट।

• ⁠100 % तक स्कॉलरशिप के लिए परीक्षा 15 जून 10:30 बजे सुबह अल-हफ़ीज़ कैम्पस में होगी। अधिक जानकारी के लिए 9997060339 पर संपर्क करें।

कलीमुल हफ़ीज़ ने कहा कि अकैडमी का उद्देश्य क्षेत्र के छात्रों को चिकित्सा और अन्य प्रोफेशनल क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए समर्पित करना है। नैयर ज़ैदी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे सहसवान और बदायूं क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था के लिए एक क्रांतिकारी कदम बताया।

संगोष्ठी के अंत में विद्यार्थियों और अभिभावकों ने अपने प्रश्न पूछे और इस पहल पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की।

बाइट- कलीमुल हफीज उर्फ हिलाल मलिक, अल हफीज एजुकेशनल अकैडमी, संस्थापक।

 

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश, एयरटेल की लापरवाही पर एफआईआर व निलंबन की कार्रवाई के निर्देश।  

डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश। एयरटेल की …

error: Content is protected !!