Breaking News

बदायूं/सहसवान-: 15 दिन बाद भी नहीं बदला गया फुंका ट्रांसफार्मर, भीषण गर्मी की मार झेल रहे ग्रामीण।

15 दिन में भी नहीं बदला गया फुंका ट्रांसफार्मर, लोग परेशान।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: ओवरलोड के चलते 15 दिनों से गांव का ट्रांसफार्मर फुका हुआ पड़ा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है शिकायत के बावजूद भी ट्रान्सफार्मर नही बदला गया है जिसके जलते पिछले 15 दिनों से गांव की विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया हैं कि शिकायत के बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारियों ने लापरवाही दिखाते हुए ट्रांसफार्मर को नहीं बदला है।

सहसवान तहसील क्षेत्र के विधुत उपकेंद्र नाधा से पोषित गांव असलौर में फुंका ट्रांसफार्मर 15 दिन बाद भी नहीं बदलने जाने से ग्रामीणों को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। अधिकारियों के समस्या का समाधान नहीं करने पर लोगों ने अब मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। गांव ने बताया कि 15 दिन पहले उनके गांव का ट्रांसफार्मर फूंक गया था। अधिकारियों से बार-बार शिकायत के बाद भी ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया। जिसके चलते गांववासी भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। वही उन्हें पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार शिकायत के बाद भी अधिकारियों के समस्या का समाधान नहीं किए जाने पर अब उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग की है। जेई अनुराग मिश्रा ने बताया कि मामला जानकारी में है। ट्रांसफार्मर को जल्द ही बदलकर आपूर्ति को सुचारू किया जाएगा।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश, एयरटेल की लापरवाही पर एफआईआर व निलंबन की कार्रवाई के निर्देश।  

डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश। एयरटेल की …

error: Content is protected !!