Breaking News

बदायूं/सहसवान-: विद्युत चेकिंग के दौरान उपभोक्ताओं में मचा हड़कंप, चोरी से ऐसी चलाते व ई-रिक्शा चार्ज करते पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने को दी तहरीर।

विद्युत चेकिंग के दौरान उपभोक्ताओं में मचा हड़कंप।

चोरी से ऐसी चलाते व ई-रिक्शा चार्ज करते पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने को दी तहरीर।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: शनिवार को नगर में तड़के सुबह 5:00 बजे उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार सहसवान टाउन में राजस्व वसूली बढ़ाने एवं बिजली चोरी रोकने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग आधा दर्जन उपभोक्ता जो मीटर को बाईपास कर एसी चला रहे थे एवं ई -रिक्शा/टिर्री को चार्ज कर रहे थे। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है।

जिन उपभोक्ताओं की पूर्व में लाइन काटी गई थी और आज चेकिंग करने पर बिना बकाया बिल जमा किए जोड़कर चलाते पाये गए उनके खिलाफ धारा 138 में एफआईआर दर्ज कराई गई है। लगभग 50 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया है। लगभग 10 उपभोक्ताओं का टैरिफ चेंज किया गया। यह संघन चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अपना लोड बढ़ा ले और मीटर से बिजली का उपयोग करें चोरी ना करें अपना बकाया बिल जमा करें।

साथ ही सभी निजी नलकूप के उपभोक्ता जिन्होंने पंजीकरण नहीं कराया है वह तत्काल कराकर अपना बकाया बिल जमा करें। जिससे आपको आपूर्ति प्रदान की जा सके।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश, एयरटेल की लापरवाही पर एफआईआर व निलंबन की कार्रवाई के निर्देश।  

डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश। एयरटेल की …

error: Content is protected !!