युवक को कमरे में बंद कर इंसानियत को किया शर्मसार।
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल।
अधिवक्ताओं ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदया को भेजा ज्ञापन।
उत्तर प्रदेश, बदायूं-: जिले की बिसौली तहसील बार के अधिवक्ताओं ने सोशल मीडिया पर चल रहे दिल दहला देने वाले वीडियो का संज्ञान लेते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदया भारत सरकार के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला को सौंपा है।
अधिवक्ता विजय भान सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का दल तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला से मिला। उन्होंने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक को कमरे में बंद करके इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए प्रताड़ित किया जा रहा है। जबकि प्रताड़ित युवक संकेतों के माध्यम से रहम की भीख मांग रहा है। अधिवक्ताओं ने मांग की है कि दोषियों की शिनाख्त कराकर कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके।
वायरल वीडियो
बाईट- अधिवक्ता विजय भान सिंह।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।