Breaking News

अमरोहा-: अमरोहा में मुहर्रम का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया।

अमरोहा में मुहर्रम का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया।

उत्तर प्रदेश, अमरोहा-: मुहर्रम का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न क्षेत्रों में ताजिया जुलूस निकाले गए और लोगों ने अपने-अपने तरीके से मुहर्रम का त्योहार मनाया। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे और त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सफल रहा।

सैद नगंली क्षेत्र के अलग, अलग जगहा हरयाना,उझरी, नगंली, जीहल, नूरपुर तुकलाबाद, में मुहर्रम का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। मुहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

मुहर्रम का त्योहार हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाता है। यह त्योहार सच्चाई और ईमानदारी के लिए लड़ने वाले इमाम हुसैन की शहादत का प्रतीक है। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग ताजिया जुलूस निकालते हैं और इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हैं।

रिपोर्ट- चौधरी शाहनवाज, संवाददाता, अमरोहा।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

अमरोहा-: प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए रची खुद के अपहरण की साजिश, 5 लाख की फिरौती मांग कर पुलिस को किया हैरान।

अमरोहा, ब्रेकिंग। उत्तर प्रदेश, अमरोहा-: प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए रची खुद के अपहरण …

error: Content is protected !!