सैद नगंली पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम ने 78 किलो गांजे के साथ दो तस्कर किए गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश, अमरोहा-: जनपद अमरोहा सैद नगंली पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 78.06 किलो अवैध गांजे के साथ दो अंतरजनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नखासा पुलिया के पास मोटरसाइकिल से गांजा लेकर दिल्ली जाने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा। गिरफ्तार तस्करों में फरासीम और बिलाल, दोनों मुरादाबाद जनपद के रहने वाले हैं।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि गांजा उन्हें मेराज आलम नामक व्यक्ति से मिला था, जो झारखंड से माल लाता था और वर्तमान में रांची पुलिस की गिरफ्त में है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बाइट- अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक, अमरोहा।
रिपोर्ट- मो० आसिफ, तहसील संवाददाता, राष्ट्रीय न्यूज टुडे, अमरोहा।