Breaking News

अमरोहा-: अमरोहा में एक बाप बना हैवान, बेटे की दी सुपारी, रिश्तों का कत्ल — 1 लाख 70 हजार में तय की मौत की डील, चार गिरफ्तार।

अमरोहा में एक बाप बना हैवान, बेटे की दी सुपारी।

रिश्तों का कत्ल — 1 लाख 70 हजार में तय की मौत की डील, चार गिरफ्तार।

बाप-बेटे के रिश्ते को कलंकित कर देने वाली वारदात! अमरोहा में बेटे की सुपारी देकर करवा दी गई बेरहमी से हत्या! सिर्फ 1 लाख 70 हजार में तय कर दी गई बेटे की ज़िंदगी की क़ीमत!”अमरोहा जनपद के रजबपुर थाना क्षेत्र से एक हिला देने वाला हत्याकांड सामने आया है।

उत्तर प्रदेश, अमरोहा-: पुलिस और एसओजी टीम ने मिलकर इस रिश्तों को शर्मसार करने वाले मर्डर केस का खुलासा किया है। आरोपी कोई और नहीं, ख़ुद मृतक का पिता सतेन्द्र है, जिसने अपने बेटे दीपक की सुपारी देकर हत्या करवा दी।,घटना 23 जून की है, जब रजबपुर के मढैय्या गांव के खेत में एक अज्ञात युवक की लाश मिली।,शुरुआती जांच में लाश की पहचान गालिबयाडा निवासी दीपक के रूप में हुई।,पिता सतेन्द्र ने पहले अनजान लोगों पर हत्या का आरोप लगाया, लेकिन जब पुलिस ने तहकीकात की, तो साजिश का असली मास्टरमाइंड खुद बाप निकला।,दीपक शराब का लती था और एक महिला से प्रेम में उलझा था।

पिता से संपत्ति और महिला को वापस लाने को लेकर आए दिन झगड़े होते थे।

बस, इसी बात से परेशान होकर सतेन्द्र ने तय किया बेटे का ‘एंड’!

दोस्त उमर को साजिश में शामिल किया, 2 लाख 70 हजार रुपये में सौदा तय, जिसमें से 1 लाख 70 हजार की सुपारी दी गई,,22 जून को दीपक को शराब पिलाकर जाल में फंसाया गया,रात 10:30 बजे उसे नहर किनारे ले जाकर,पहले फावड़े से हमला किया गया,फिर गोली मार दी गई,,पहचान मिटाने के लिए उसके कपड़े भी उतार दिए गए।

शव को ईख के खेत में फेंक दिया गया,,रजबपुर थाना पुलिस और एसओजी ने,चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया,हत्या में इस्तेमाल अवैध तमंचा

पुलिस ने 48 घंटे के भीतर इस हत्याकांड को सुलझा लिया। मुख्य अभियुक्त खुद मृतक का पिता है जिसने सुपारी देकर हत्या करवाई। चारों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है सिर्फ 1 लाख 70 हजार में बाप ने बेटे की जिंदगी का सौदा कर दिया! अमरोहा में रिश्तों की क़त्लगाह बन गई जायदाद और ज़िद!

बाइट- अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक, अमरोहा।

 

रिपोर्ट- चौधरी शाहनवाज, संवाददाता, अमरोहा।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश, एयरटेल की लापरवाही पर एफआईआर व निलंबन की कार्रवाई के निर्देश।  

डीएम ने नालों की साफ कर नाले को कवर करने के दिए निर्देश। एयरटेल की …

error: Content is protected !!