यात्रियों को ट्रेन में बैठाने के लिए पसीने बहा रही आरपीएफ जीआरपी।
उत्तर प्रदेश, चन्दौली/डीडीयू नगर-: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर दिल्ली, मुंबई व गुजरात जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी है। अपने कार्य क्षेत्र को लौटाने वाले यात्री किसी तरह धक्का मुक्की खाकर जनरल में सफर करने को मजबूर है। रविवार को कुछ ऐसा ही नजर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर दिखाई दिया। आरपीएफ प्रदीपरावत व जीआरपी सुनील कुमार सिंह काफी मशक्कत के बाद किसी तरह लोगों को ट्रेन में बैठकर रवाना कर रही थी। त्योहारों पर बढ़ती भीड़ को लेकर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा होती है। बावजूद यात्रियों की भरपाई नहीं हो पाती। इतना होने के बाद भी यात्रियों को धक्का खाकर सफर करना होता है। इस वर्ष भी होली को लेकर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं। बावजूद यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रही है। ट्रेनें होली से पहले ही फुल हो गई हैं। लंबी प्रतीक्षा सूची के कारण टिकट पाने के लिए लोग परेशान हैं।
टिकट नहीं मिलने की वजह से लोग अब निजी वाहनों व बसों से घर पहुंचने की मशक्कत कर रहे हैं। लेकिन अब वापसी की समस्या बढ़ गई है। ट्रेनों की लंबी वेटिंग लिस्ट यात्रियों की फजीहत कर दी है। कोटा और दिल्ली में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के लिए गए छात्र होली पर घर आए हैं। कंफर्म टिकट नहीं मिलने के कारण उनकी वापसी की समस्या बढ़ गई है। होली त्योहार को लेकर रेलवे स्टेशन पर वापसी की भीड़ है। पटना व गया की तरफ से आने वाली ट्रेनें ठसा ठस भरी हैं।दिल्ली, महाराष्ट्र व गुजरात जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से भरपाई नहीं हो पा रही हैं। एसी व स्लीपर में यात्रा करने वाले यात्री जनरल में धक्के खाकर सफर करने को विवश है।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।