उत्तर प्रदेश, चन्दौली/डीडीयू नगर-: डीडीयू नगर का मात्रा एक कोचिंग संस्थान कम दिनों में अपनी पहचान का मोहताज रहा रॉय क्लासेस से एमटीएस हवलदार के पद पर चयनित हुए बंशीधर वर्मा के पुत्र शिवम सोनी निवासी विकास नगर अपने चंदौली जिला कि सबसे सफल संस्थान माना जाता है रॉय क्लासेस बहुत कम दिनों में सैकड़ों बच्चों का हुआ चयन। हर प्रतियोगी परीक्षा में सफ़ल हुए है।
आपको बता दे कि चंदौली जिले के आस पास से भी बच्चे आकर पढ़ते है बहुत ही कम फीस पर अच्छी शिक्षा व्यवस्था मिलती है यहां अनुभवी टीचर की टीम दिन रात अपनी मेहनत कर के सफलता तक पहुंचाती है। रॉय क्लासेस के डायरेक्ट राहुल रॉय टीचर वी के रॉय , रोहित चौधरी धर्मेन्द्र गुप्ता अखिलेश चौहान आदित्य सर किशन यादव के नेतृत्व में बच्चे सफल होते है।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।