उत्तर प्रदेश, बदायूं/अलापुर-: भारतीय स्टेट बैंक अलापुर के ब्रांच मैनेजर मोहित कुमार रोज़ की तरह बदायूं से अलापुर ब्रांच आ रहे थे जैसे ही भासराला मोड़ पर पहुंचे तांगा बीच में आ जाने से उनकी कार पलट गई और कार के एयर बैग खुल गए। गाड़ी में बैठे मैनेजर उसी में फंस गए। गाड़ी और घोड़े तांगे की टक्कर की आवाज सुनकर वहां आसपास के लोग इकठ्ठे हो गए और उन्होंने मैनेजर को गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं तांगा चालक निवासी ग्राम आमादपुर घायल हो गया उसे लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया उसका इलाज़ चल रहा है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।