(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/बिसौली:- महाराजा अग्रसेन की 5148 वीं जयंती के अवसर पर महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं आरती उतारी गई। श्रीराम कृष्ण दास अग्रवाल धर्मशाला में हवन पूजन के साथ प्रसाद वितरण किया गया। इधर श्री अग्रवाल सभा द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। रवि प्रकाश अग्रवाल ने बताया आज अग्रवाल समाज हर क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कर रहा है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पराग अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, शिविन अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल उपस्थित रहे। अग्र वंशिका जागृति सभा से अंजलि अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, रितिका अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, बरखा अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट- आईएम खान, बिसौली।