(उत्तर प्रदेश) कासगंज-:ज़िले के सोरो कोतवाली क्षेत्र के बहादुर नगर गांव के के निकट अज्ञात वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी भीषण सड़क हादसे में ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी राहगीरों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे लेते हुए शव का पंचायतनामा पर शव को सील कर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया। बताया जाता है मृतक सलमान आयू (22) जनपद बदायूँ का रहने वाला है।
मृतक का फ़ाइल फ़ोटो।
रिपोर्ट-: जुम्मन कुरैशी कासगंज।