(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/बिसौली-: भारत पेट्रोलियम की “त्योहार धमाका” की थीम और “त्योहार आए ढेरों उपहार लाए” के नारे के तहत ग्राहक केंद्रित योजना शुरू की है।
रविवार को विपुल फिलिंग स्टेशन एडहोक पर पेट्रोल पंप मालिक राहुल गोयल एवं विपुल गोयल ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। राहुल गोयल ने बताया कि ग्राहक को ढाई सौ रुपए का पेट्रोल भरने पर कंपनी द्वारा लकी ड्रा कूपन दिया जा रहा है। जिसका फाइनल ड्रा 7 नवंबर को कंपनी द्वारा हेड ऑफिस पर किया जाएगा। इस अवसर पर साजिद अली, रविंदर यादव, उत्कृष, धर्मेंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह, जयप्रकाश आदि को सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट-आईएम खांन